Monday , December 22 2025 12:41 AM
Home / News / तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र… मुस्लिम देशों के साथ अमेरिका में बड़ी बैठक क्यों करने जा रहे ट्रंप, शहबाज शरीफ भी होंगे शामिल

तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र… मुस्लिम देशों के साथ अमेरिका में बड़ी बैठक क्यों करने जा रहे ट्रंप, शहबाज शरीफ भी होंगे शामिल


ट्रंप की मुस्लिम देशों के साथ बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब इजरायल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए अभियान छेड़ रखा है। इस बैठक में ट्रंप गाजा को लेकर बड़ी योजना पेश कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को आठ अरब और मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ बैठक करने जा रहे हैं। वॉइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने इसकी पुष्टि की है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में गाजा का मुद्दा छाया हुआ है। लेविट ने बताया कि बैठक में सऊदी अरब, कतर, इंडोनेशिया, तुर्की, पाकिस्तान, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और जॉर्डन के नेता शामिल होंगे। पाकिस्तान की तरफ से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इसमें हिस्सा लेने जाएंगे। इस बैठक में ट्रंप गाजा में युद्ध समाप्त करने और उसके बाद शासन की अमेरिकी योजना का खुलासा कर सकते हैं। इस योजना पर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर महीनों से काम कर रहे हैं।
एक्सियोस ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अमेरिका चाहता है कि अरब और मुस्लिम देश गाजा में सैन्य बल भेजने पर सहमत हों, जिससे इजरायल की वापसी संभव हो सके। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रोबोवो सुबियांतों ने सोमवार को कहा कि उनका देश गाजा में शांति सेना के लिए सैनिक भेजने को तैयार है। यह बैठक 29 सितम्बर को वॉइट हाउस में ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेत्याहू की तय मुलाकात से कई दिन पहले हो रही है। इस बीच इजरायल ने गाजा सिटी पर कब्जे के लिए अभियान छेड़ रखा है। इजरायली सेना (IDF) तीन बख्तरबंद और पैदल सेना डिवीजनों के साथ आगे बढ़ रही है।