Friday , June 2 2023 5:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / टी.वी. सीरीज में काम करेंगी शिल्पा शेट्टी

टी.वी. सीरीज में काम करेंगी शिल्पा शेट्टी

11
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी टी.वी. सीरीज में काम करती नजर आ सकती हैं। शिल्पा टी.वी. पर ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘नच बलिए‘,‘झलक दिखला जा‘ और ‘जरा नच के दिखा’ जैसे डांस रिएलिटी शो में जज की भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ब्रिटीश रियलिटी सीरीज ‘बिग ब्रदर’ में हिस्सा ले चुकी हैं।

बॉलीवुड से फिलहाल उन्होंने दूरी बना ली है। चर्चा है कि शिल्पा को एक टीवी सीरीज में काम करने का ऑफर मिला है, जोकि सच्ची घटनाओं पर आधारित होगा। शिल्पा ने फिलहाल इस ऑफर के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जाता है कि शिल्पा शो करने में दिलचस्पी दिखा रही हैं, क्योंकि यह केवल 22 एपिसोड की सीरीज है। फिलहाल शिल्पा ब्रांड एंडोर्समेन्ट्स , योगा ट्रैनिंग सेशन, डांस रिएलिटी शो और अपने चार साल के बच्चे को संभालने में व्यस्त हैं।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This