Sunday , August 3 2025 1:24 PM
Home / Entertainment / पिता बनने वाले हैं ‘ट्वाइलाइट’ स्टार रॉबर्ट पैटिनसन, गर्लफ्रेंड सूकी वॉटरहाउस ने मजेदार अंदाज में दी गुड न्यूज

पिता बनने वाले हैं ‘ट्वाइलाइट’ स्टार रॉबर्ट पैटिनसन, गर्लफ्रेंड सूकी वॉटरहाउस ने मजेदार अंदाज में दी गुड न्यूज


‘ट्वाइलाइट’ स्टार रॉबर्ट पैटिनसन के घर खुशियां आने वाली हैं। वह और पार्टनर सूकी वॉटरहाउस जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। सूकी प्रेगनेंट हैं। उन्होंने खुद अपनी प्रेग्नेंसी हाल ही मेक्सिको में कोरोना कैप्टिल फेस्टिवल के दौरान इसका खुलासा किया। सूकी वॉटरहाउस उस फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं। उन्होंने एक ऐसा आउटफिट पहना हुआ था, जिसमें बेबी बंप साफ नजर आ रहा था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सूकी वॉटरहाउस का बेबी बंप दिख रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि Suki Waterhouse परफॉर्मेंस के बीच थोड़ी देर के लिए रुक जाती हैं और फिर अपना आउटफिट फैंस को दिखाती हैं। उसी में उनका बेबी बंप दिख जाता है। वीडियो में वह कह रही हैं, ‘मैंने सोचा कि मैं कुछ स्पार्कलिंग सा पहन लूं ताकि आपका ध्यान उससे भटका सकूं, जिससे मैं गुजर रही हूं या जो अभी मुझे मिला है। पता नहीं यह काम कर भी रहा है या नहीं।’