
अमेरिका में गुरुवार को हुई हिंसा को लेकर निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर की ओर से कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर खाते को भविष्य में और हिंसा की आशंका को देखते हुए स्थायी रूप से सस्पेंड किया जाता है।
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को कम से कम दो सप्ताह या संभवत अनिश्चितकाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने पोस्ट लिखते हुए इसकी पुष्टि की थी। जुकरबर्ग ने लिखा कि ट्रंप को पोस्ट करने की अनुमति देना बहुत खतरनाक है।
डोनाल्ड ट्रंप का फेसबुक-इंस्टाग्राम अकाउंट अनिश्चितकाल के लिए बैन, मार्क जुकरबर्ग ने किया ऐलान : ट्विटर ने कहा, “हमने ट्रंप के खाते से हाल के ट्वीट्स की करीबी समीक्षा की। जिसके बाद हमने देखा कि उनके ट्वीट्स को किस तरह से लिया जा रहा है।आगे के खतरे को देखते हुए हमने उनका अकाउंट स्थायी रूप से बंद करने का फैसला लिया है। ट्विटर के इस एक्शन के बाद ट्रंप अब अपने अकाउंट को ओपन नहीं कर सकते हैं। उनके ट्वीट और प्रोफ़ाइल फ़ोटो हटा दिए गए हैं।
ट्विटर ने चेतावनी देते हुए पहले लॉक किया था ट्रंप का अकाउंट : इससे पहले वॉशिंगटन डीसी में हिंसक स्थिति को देखते हुए ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी देते हुए उनके ट्विटर हैंडल को लॉक कर दिया था। ट्विटर की ओर से कहा गया था, “वॉशिंगटन, डीसी में चल रही हिंसक स्थिति के परिणाम स्वरूप डोनाल्ड ट्रंप के तीन ट्वीट्स को हटाने की जरूरत है, क्योंकि ये ट्वीट्स हमारी सिविक इंटीग्रिटी पॉलिसी का उल्लंघन करते हैं।” ट्विटर ने कहा था कि इसका मतलब है कि इन ट्वीट्स को हटाने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट 12 घंटे के लिए लॉक रहेगा। अगर ट्वीट नहीं हटाए गए, तो उनका ट्विटर एकाउंट लॉक ही रहेगा।
दंगाइयों से ट्रंप ने कहा था ‘आई लव यू’ : फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस कैपिटल (संसद) पर हमला करने वाले दंगाइयों को घर जाने की अपील करने से पहले ‘आई लव यू’ कहा था। इतना ही नहीं, उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने झूठे दावे भी दोहराए थे।
Home / News / US Capitol Violence पर ट्विटर का सख्त कदम, स्थायी रूप से बंद किया डोनाल्ड ट्रंप का Twitter अकाउंट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website