
कुआलालंपुर में सोमवार शाम दो एलआरटी ट्रेनों की टक्कर में 210 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो, टूटे शीशे के पैनल और कई खून से लथपथ यात्रियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
संघीय क्षेत्रों के मंत्री अन्नुअर मूसा के ट्वीट किया कि शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यात्रियों को लेकर जा रही एक एलआरटी ट्रेन अन्य एलआरटी ट्रेन से टकरा गई जो ‘खाली’ थी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि यात्रियों से भरी ट्रेन अम्पांग स्टेशन से यात्रा कर रही थी। यह घटना केएलसीसी बिल्डिंग के नीचे हुई।हालांकि अभी तक इसमें लोगों के मरने की खबर नहीं है लेकिन कई लोग घायल हुए हैं। ऑपरेटर ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर पहुंचाया गया है। आपातकालीन सहायता और बचाव कार्य जारी है। एक इंटरव्यू में कुआलालंपुर फायर एंड रेस्क्यू डिपार्टमेंट के प्रमुख नॉर्डिन एमडी पौजी ने पुष्टि की कि 47 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं 166 लोगों को हल्की चोटें आईं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website