Monday , December 22 2025 1:34 PM
Home / News / ट्रंप की दो टूक- फिर धमकाने की गलती न करे ईरान

ट्रंप की दो टूक- फिर धमकाने की गलती न करे ईरान


वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को ट्विटर पर चेतावनी दी कि अगर वह अमरीका को फिर धमकाएगा तो उसे ऐसे अंजाम भुगतने के तैयार रहना चाहिए जिनके उदाहरण भी इतिहास में शायद ही मिले। ट्रंप ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी के लिए टि्वटर पर सीधेलिखा, ‘अमरीका को दोबारा कभी भी न धमकाएं, हम ऐसे देश नहीं है जो आपके हिंसा और मौत के विक्षिप्त शब्दों को बर्दाश्त करेंगे। सतर्क रहो।’
बता दें कि ट्रंप की इस टिप्पणी से पहले रुहानी ने अमरीका को चेतावनी दी थी कि वह सोते हुए शेर को न छेड़ें। रुहानी ने कहा कि ईरान के साथ लड़ाई ‘सभी युद्धों की मां’ (सबसे भीषण लड़ाई) साबित होगी। परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया के साथ ऐतिहासिक बातचीत के बाद से ही ईरान ट्रंप के निशाने पर है।