
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सत्ताधारी पार्टी के शीर्ष अधिकारियों की एक अहम बैठक बुलाई है। सरकारी मीडिया ने रविवार को यह जानकारी दी। यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच रुकी हुई परमाणु वार्ता पर अमेरिका को इस साल के अंत तक अपना रुख स्पष्ट करना है।
इ सबीच ऐसी अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि उत्तर कोरिया अमेरिका को धमकी के तौर पर एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है। आधिकारिक कोरियन केंद्रीय समाचार एजेंसी ने बताया, ‘‘किम ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसने एक नए ‘पारदर्शी, साम्राज्यवाद-विरोधी स्वतंत्र रुख’ पर चर्चा की।” सत्ताधारी ‘वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया’ राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा करेगी।ॉ
बता दें कि उत्तर कोरिया की इस बैठक को अमेरिका के साथ दगाबाजी के तौर पर देखा जा रहा है। क्योंकि उत्तर कोरिया ने अमेरिका को इस साल के अंत तक अपना रुख स्पष्ट करने के लिए समयसीमा तय की थी लेकिन इससे पहले ही किम ने अपनेशीर्ष अधिकारियों की एक अहम बैठक बुला ली है जिसे सीधे अमेरिका को धमकी के तौर पर देखा जा रहा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website