Tuesday , December 23 2025 9:45 AM
Home / News / UAE ने अरब के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए लाइसेंस किया जारी

UAE ने अरब के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र के लिए लाइसेंस किया जारी


संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने बराकाह परमाणु ऊर्जा केंद्र में एक संयंत्र के लिए लाइसेंस जारी किया है। यूएई ने इसे ऐतिहासिक क्षण भी करार दिया।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी में यूएई के प्रतिनिधि हमद अल-काबी ने कहा कि राष्ट्रीय परमाणु नियामक ने परमाणु केंद्र में चार संयंत्रों में से पहले के लिए परिचालन लाइसेंस जारी किये जाने की मंजूरी दे दी है।
उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह यूएई के लिए ऐतिहासिक क्षण है जिससे यह परमाणु ऊर्जा प्लांट संचालित करने वाला क्षेत्र का पहला अरब देश बन गया है।”