
इस समय सोशल मीडिया पर उदयपुर की शाही शादी के ही चर्चा हो रहे हैं। शादी में विदेशी मेहमानों के साथ ही बॉलीवुड के सितारे भी पहुंच रहे हैं, तो इसके लिए राजस्थान के उदयपुर में खास इंतजाम किए गए हैं। जहां हल्दी और संगीत से दुल्हनिया का लुक सामने आया और छा गया।
अंबानी के घर बीते साल हुई रॉयल वेडिंग तो आपको याद ही होगी। जिसके फंक्शन कई महीनों तक देश- विदेश में हुए, तो दुनियाभर से आए मेहमानों ने इसमें शिरकत की। वहीं, अब उदयपुर की एक शाही शादी के चर्चे जोर- शोर से हो रहे हैं। ये इस साल की सबसे महंगी वेडिंग होने जा रही है, जिसमें रिपोर्ट्स के अनुसार 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं, तभी तो दुनियाभर की नजरें इस शादी पर हैं। जिसमें न सिर्फ बॉलीवुड के सितारे शिरकत कर रहे हैं, बल्कि कई विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे हैं। जिसकी धूम 21 नवंबर से 24 नवंबर तक रहेगी।
अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन राजू रामलिगा मंटेना ने अपनी बेटी नेत्रा मंटेना की शादी के लिए भव्य इंतजाम किए हैं। जिसकी झलक उनके प्री- वेडिंग फंक्शन में देखने को भी मिल रहे हैं। हल्दी से लेकर संगीत सेरेमनी तक में दूल्हा और दुल्हन अपना रॉयल रूप दिखा गए। अब जहां एक ओर दूल्हा- दुल्हन के अंदाज पर लोगों की नजरें हैं, तो दूसरी ओर शादी की सजावट और भव्यता के साथ मेहमानों की लिस्ट भी ध्यान खींच रही है। जिसमें डोनाल्ड ट्रंप के बेटे भी शामिल हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @wizcraft.weddings/ udaipurdosti)
हल्दी में दिखा हटके लुक – उदयपुर में चार दिन तक इस रॉयल वेडिंग के फंक्शन होंगे, जो 21 नवंबर से शुरू हो गए हैं। जहां दुल्हन का अलग- अलग रस्मों में कमाल का अंदाज देखने को मिल रहा है। अब यहां ही देख लीजिए, अपनी हल्दी के लिए वह एकदम हटके आउटफिट पहनकर आई। येलो और बाकी पेस्टल कलर को छोड़ उन्होंने पिच कलर को चुना, तो बाकी सब भी उनके साथ कलर थीम को फॉलो करते नजर आए।
लहंगे में लगीं खूबसूरत -नेत्रा ने पतली स्ट्रैप्स वाली चोली के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क से सजा लहंगा पहना है। जिसे सेक्विन वर्क से सजाकर एकदम ब्लिंगी लुक दिया है। जिसे उन्होंने दो दुपट्टों के साथ स्टाइल किया, जो हल्दी में तो शायद ही कोई दुल्हन करती है। एक दुपट्टे को उन्होंने प्लीट्स में करके अपने हाथों पर लिया, तो दूसरे को खूबसूरत वेल की तरह बालों में अटैच किया। जिस पर बस बूटियों वाला काम हो रखा है। जिसमें दुल्हन का रूप बेहद सुंदर और हटके लगा। जिसे उन्होंने डायमंड लेयररिंग नेकलेस, इयररिंग्स और कमरबंद के साथ स्टाइल किया, जो काफी स्टनिंग लगा। वहीं. उनका बालों को ओपन न रखकर ब्रेड बनाकर लहंगे में दुल्हन का लुक परफेक्ट लगा।
हाथी वाला ब्रोच लगा दूल्हे का दिखा शानदार अंदाज – वहीं, नेत्रा के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए वामसी भी सेम कलर के बंदगले में नजर आए। जिसकी स्लीव्स और निचले कोट के हिस्से पर ग्रीन, रेड और पर्पल जैसे कलर से फूल बने हैं, तो साथ में सेक्विन डीटेलिंग भी की गई। ऐसे में आधे हिस्से पर की गई एम्ब्रॉयडरी और आधे को प्लेन रखने वाला अंदाज लुक में बैलेंस ले आया, तो हाथी वाली ब्रोच कमाल का लगा। जिसे पहन भी किसी हीरो से कम नहीं लगे।
संगीत में गुलाबी लहंगे पहन खूब किया दुल्हन ने डांस – 21 नवंबर को हुई संगीत सेरेमनी के लिए नेत्रा सेक्विन सितारों से सजा लहंगा पहनकर तैयार हुईं। पिंक लहंगे को फ्लेयर्ड ऐड करके फ्लोइ लुक दिया, तो इसके साथ वन शोल्डर चोली कमाल की लगी। जिसे हाफ पिनअप बालों के साथ उन्होंने स्टाइल किया और रणवीर सिंह सहित कई बॉलीवुड सितारों संग खूब थिरकीं। वहीं, वामसी नीले रंग के इंडो वेस्टर्न बंदगले में दिखे। जहां नीले प्लेन शॉर्ट कुर्ते के साथ मैचिंग पैंट्स डालकर उन्होंने साथ में सेक्विन वर्क से सजी बंदगला जैकेट पहनी। जिसे ओपन करके स्टाइल किया।
अब डीटेल्स पर दीजिए ध्यान -इसके अलावा अपने प्री- वेडिंग फंक्शन के लिए अरबपति राजू की दुल्हन बेटी ने मॉडर्न ट्विस्ट के साथ साड़ी भी पहनी। गोल्डन सेक्विन सितारों से सजी साड़ी को नॉर्मल प्लीट्स न देकर नीचे फर से खूबसूरत लहंगे जैसा घेर बनाया है, जो काफी डिफरेंट और स्टनिंग लगा। साथ में ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करके पल्लू को बेल्ट लगाकर शानदार तरीके से ड्रैप किया, जो वेल का काम भी कर रहा है। इसके अलावा वह स्टाइलिश स्टॉल भी हाथों पर कैरी किए दिखीं, तो दूल्हे राजा नीले बंदगले में नजर आ रहे हैं।
प्रपोजल फोटोज भी हो रहे वायरल – नेत्रा और वामसी के शादी के फंक्शन के बीच उनके ड्रीमी प्रपोजल के फोटोज भी वायरल हो रहे हैं। जहां पानी के किनारे सफेद फूलों से सजे सेटअप में वामसी घुटनों पर बैठ उन्हें प्रपोज कर रहे हैं। जहां वाइट कलर के स्टाइलिश स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आ रही दुल्हन इमोशनल हो गई। उनके गाउन पर लहरों जैसा पैटर्न फ्रिल से बनाया गया है, जो सुंदर लगा, तो ग्रे कलर से सूट- बूट में दूल्हे राजा भी ड्रीमी प्रपोजल के दौरान हैंडसम लगे।
Home / Lifestyle / उदयपुर में हो रही 2025 की सबसे महंगी शादी, अरबपति पापा ने खर्च किए करोड़ों, हल्दी-संगीत में दुल्हन नेत्रा छाईं
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website