Saturday , July 26 2025 3:41 AM
Home / News / ब्रिटेन ने रूस पर रासायनिक हथियार प्रतिबंध तोड़ने का लगाया आरोप

ब्रिटेन ने रूस पर रासायनिक हथियार प्रतिबंध तोड़ने का लगाया आरोप


हेग: ब्रिटेन ने रासायनिक हथियारों पर दो दशक से लागू अंतराष्ट्रीय प्रतिबंध तोडऩे का बुधवार को रूस पर आरोप लगाया। गौरतलब है कि एक पूर्व रूसी जासूस को पिछले महीने ब्रिटेन में जहर दिया गया था। मामले पर चर्चा के लिए रासायनिक हथियार निषेध संगठन ( ओपीसीडब्ल्यू ) के राजनयिकों की हेग में एक बैठक होने के बीच ये आरोप लगाए गए हैं।

निगरानी संस्था के विशेषज्ञों ने पिछले हफ्ते ब्रिटेन के इन जांच नतीजों की पुष्टि की थी कि पूर्व रूसी डबल एजेंट सर्जेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी को एक ‘ नर्व एजेंट ’ के जरिए जहर दिया गया था। ब्रिटिश राजदूत पीटर विल्सन ने कहा,‘‘ रूस का सरकार प्रायोजित हत्याकांड का एक साबित रिकार्ड है।’’ गौरतलब है कि 1997 में गठित ओपीसीडब्ल्यू का लक्ष्य दुनिया के रासानयिक हथियारों के भंडार को खत्म करना है।