Thursday , December 25 2025 4:22 AM
Home / News / ब्रिटेन: एक खुराक में Coronavirus पर असरदार Johnson & Johnson की Vaccine को मंजूरी

ब्रिटेन: एक खुराक में Coronavirus पर असरदार Johnson & Johnson की Vaccine को मंजूरी


ब्रिटेन में नियामकों ने देश में उपयोग के लिए कोरोना वायरस रोधी एक और टीके को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। मेडिसिन्स ऐंड हेल्थकेयर प्रॉडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी ने कहा कि जॉनसन ऐंड जॉनसन द्वारा तैयार एकल-खुराक टीका ‘सुरक्षा, गुणवत्ता और प्रभावशीलता के अपेक्षित मानकों’ को पूरा करता है।
इस टीके को इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद देश में ऐसे टीकों की संख्या बढ़कर चार हो गई है, जिन्हें मंजूरी दी गई है। इससे पहले फाइजर/बायोएनटेक, एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और मॉडर्ना द्वारा विकसित दो-खुराक टीकों को मंजूरी दी गई थी।