Thursday , January 15 2026 10:12 PM
Home / News / ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंची

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंची


बगदाद: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीजा मे बुधवार को अचानक से इराक की यात्रा पर पहुंच गईं। उन्होंने बगदाद में अपने इराकी समकक्ष से मुलाकात की। इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई खत्म हो रही है। इराक सरकार ने टेरीजा के बगदाद आने का फुटेज जारी किया है जिसमें उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री के तौर पर इराक की पहली यात्रा के तहत वह इराकी प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी से मुलाकात कर रही हैं।

टेरीजा को बुधवार को ही सऊदी अरब की यात्रा पर भी जाना है जहां वह वहां के वली अहद शहजादे (क्राउन पिं्रस) मोहम्मद बिन सलमान से वार्ता करेंगी क्योंकि सऊदी अरब यमन में युद्ध का नेतृत्व कर रहा है। वह यूरोप की दूसरी नेता हैं जो खासतौर पर उनसे मिल रही हैं क्योंकि मोहम्मद ही सत्ता का केंद्र है।