
लंदनः ब्रिटेन के राजघराने में प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल की शादी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस शादी को साल की सबसे बड़ी शादी बताई जा रही है। दोनों इसी महीने 19 तारीख को शादी के बंधन में बंधेंगे, जिसमें 2,640 मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। लेकिन हाल ही में जिस कारण से ये शादी सुर्खियों में आई है, वो काफी चौंकाने वाला है। खबरों के अनुसार इस भव्य शादी में शामिल हो रहे मेहमानों को अपने लिए खुद खाना लाना होगा। इस बात को सुनकर हर कोई हैरान है।
इस रॉयल शादी में 1,200 ऐसे लोग शामिल होंगे, जिन्होंने अपने समुदाय और समाज के लिए प्रेरणादायक काम किया है। ये 1,200 लोग हर क्षेत्र से होंगे और इन्हें क्वीन एलिजाबेथ के प्रतिनिधि लॉर्ड लेफ्टिेंट ने चुना है। ये सभी 1,200 लो विंड्सर कैसल के अंदर मौजूद रहेंगे, लेकिन इन्हें चैपल के अंदर जाने की इजाजत नहीं होगी। रॉयल परिवार की तरफ से इन सभी 1,200 लोगों एक खत भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि शादी वाले दिन इन्हें अपना खाना खुद लाना होगा। खत में लिखा है कि वो अपना लंच खुद लेकर आएं क्योंकि वहां खाना या ड्रिंक खरीदने की सुविधा नहीं होगी।
इस खत को पढ़ने के बाद से सभी लोगों में काफी गुस्सा है। शादी में शरीक होने जा रहे एक शख्स ने कहा, ‘उनके पास इतना पैसा है और कहते हैं कि खाना खुद लाना होगा, ये गलत है।’ विभिन्न बैकग्राउंड से आए ये लोग केवल रॉयल जोड़े को अंदर जाते और शादी के बाद बाहर आते हुए देख पाएंगे। वहीं विंड्सर कैसल के अंदर चैपल में जहां दोनों की शादी होगी, वहां केवल 600 मेहमान होंगे।
प्रिंस हैरी और मेघन मार्कल अपनी शादी को एकदम निजी रखना चाहते हैं। इसलिए दोनों ने किसी भी राजनैतिक हस्ती को शादी में नहीं बुलाने का फैसला किया है। यूके की प्रधानमंत्री थेरेसा मे, अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रॉयल परिवार के करीबी बराक ओबामा को भी शादी का न्योता नहीं दिया गया है। हालांकि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस शादी में शामिल होंगी। प्रियंका और मेघन मार्कल एक-दूसरे को पिछले तीन सालों से जानते हैं और दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website