
लदंनः रविवार रात को यूनाइटेड किंगडम के लीसेस्टर सिटी में एक बड़ा धमाका हुआ। जिसमें चार लोग बुरी तरह जुल्स गए। सूत्रों के अनुसार इस घटना में एक दुकान में आग लग गई व एक बिल्डिंग पूरी तरह से ढह गई।
‘लीसेस्टर फायर एंड रेस्क्यू सेवा’ की प्रवक्ता ने बताया कि 07:03 पर हमें सूचना मिली कि हिंकले रोड पर एक विस्फोट हो गया है। मौके पर तुरंत 6 आग बुझाने वाली गाड़ियां भेज दी गई हैं और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने इसे बड़ी घटना करार दिया है।
हिंकले रोड पर रहने वाले लोगों ने बताया कि विस्फोट की वजह से उनके घर हिलने लगे। एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों ने बताया कि 4 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बचाव कार्य जारी है लेकिन ये अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मलबे में कोई फंसा है कि नहीं।
लीसेस्टर पुलिस ने अपने ट्वीट में कहा कि हिंकले रोड पर बड़ा हादसा हुआ है। सभी इमरजेंसी सेवाएं इससे निपटने में जुटी हुई हैं व रोड को बंद कर दिया गया है। कृपया इस क्षेत्र में आने-जाने से बचें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website