
यूक्रेन ने रूसी एयरबेस पर किए गए हमलों का एक और वीडियो जारी किया है। इस नए वीडियो को रिलीज करते हुए यूक्रेन ने दावा किया कि चार हवाई अड्डों पर हमले में 41 रूसी युद्धक विमानों को पूरी तरह नष्ट या क्षतिग्रस्त किया है। यूक्रेन की ओर से रूस में इस हमले को रविवार (1 जून) को अंजाम दिया गया है। यह यूक्रेन-रूस युद्ध शुरू होने के बाद के सबसे बड़े हमलों में से है। यूक्रेन का कहना है कि स्पाइडर वेब नाम के इस ऑपरेशन को अंजाम देने में उसकी सेना और एजेंसियों को 18 महीने लगे हैं। यूक्रेनी हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से इस अटैक का बदला लेने की बात कही गई है।
यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) की ओर से बुधवार को जारी किए गए वीडियो में ड्रोन रूसी विमानों के ऊपर और नीचे उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही जल रहे हैं। यह हमला यूक्रेन से 4,000 किलोमीटर दूर साइबेरिया में बेलाया एयर बेस के साथ-साथ मुरमांस्क, इवानोवो और रियाजान में हवाई क्षेत्रों पर हुआ। यूक्रेन ने कहा है कि हमले में रूस को 7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
कैसे दिया हमले को अंजाम – यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, ड्रोन को हवाई अड्डों के पास खड़ी ट्रकों से लॉन्च किया गया था। इन ट्रकों में स्वचालित डिब्बे लगे थे और ड्रोन को लॉन्च करने का आदेश दिए जाने से पहले दिनों या हफ्तों तक छिपा कर रखा गया था। इन ड्रोन को यूक्रेनी धरती से नहीं, बल्कि लक्षित हवाई क्षेत्रों के पास के क्षेत्रों से लॉन्च किया गया था, जिससे रूसी एयरबेस पर हमला हुआ।
रक्षा विश्लेषकों ने बताया है कि यूक्रेन के इन ड्रोन में रेडियो आवृत्तियों के बजाय नियंत्रण के लिए फाइबर-ऑप्टिक केबलों का उपयोग किया, जिससे वे रूसी जैमिंग से बच गए। एसबीयू ने कहा है कि उसके एफपीवी ड्रोन के झुंड ने टीयू-95 और टीयू-22एम3 सहित रणनीतिक बमवर्षकों को निशाना बनाया। साथ ही रूस के ए-50 हवाई रडारऔर क्रूज मिसाइल वाहकों को निशाना बनाया।
अपने हवाई अड्डों पर हमलों का जवाब देंगे: रूस – यूक्रेन के ड्रोन अटैक के बाद रूस भड़का हुआ है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि देश की सेना तय करेगी कि अपने हवाई अड्डों पर हुए यूक्रेनी ड्रोन हमलों का जवाब कैसे देना है। यूक्रेन पर हमले के सवाल क्रेमलिन के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी सेना जब और जिस तरह से उचित समझेगी, उस तरह से जवाब दिया जाएगा।’
Home / News / यूक्रेन ने जारी किया ड्रोन अटैक का नया वीडियो, दिखाया कैसे तबाह हुए रूसी जेट, पुतिन की बदला लेने की धमकी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website