
अलास्का में लगभग तीन घंटे तक चली शिखर वार्ता के बाद भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए किसी समझौते पर नहीं पहुंच पाए। दोनों नेताओं ने बैठक के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जो सिर्फ कुछ मिनट ही चली। इस दौरान किसी समझौते की घोषणा नहीं की गई और न ही किसी नेता ने सवालों के जवाब दिए। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वे और पुतिन समझौते पर नहीं पहुंचे हैं। वहीं, पुतिन ने कहा कि उनके बीच एक ‘सहमति’ बन गई है।
पुतिन ने पहले बैठक को किया संबोधित – रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को पहले संबोधित किया। यह एक असामान्य कदम था, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति आमतौर पर विदेशी नेताओं की मेजबानी करते समय पहले बोलते हैं। पुतिन ने इस दौरान टकराव से बातचीत की ओर बढ़ने की जरूरत पर जोर दिया और कहा, ‘देर-सबेर हमें स्थिति में सुधार करना ही होगा।’ रूसी राष्ट्रपति ने इस बैठक को लंबे समय से लंबित बताया।
Home / News / यूक्रेन युद्ध पर जब तक कोई डील नहीं होती… अलास्का शिखर वार्ता के बाद आया ट्रंप का पहला बयान, पुतिन बोले- अगली बार मॉस्को में
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website