पाकिस्तान इस समय संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) का अध्यक्ष है। वह रोटेशन के जरिए दुनिया की इस मजबूत संस्था का अध्यक्ष बना है, जहां उसके निशाने पर भारत है।
पाकिस्तान को एक महीने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का अध्यक्ष बनाया गया है। पाकिस्तान की कोशिश इस मौके का इस्तेमाल अपने भारत विरोध के लिए करने में लगा है। अब वह भारत के खिलाफ एक नई पैतरेंबाजी पर काम कर रहा है। UNSC प्रेसीडेंट के तौर पर एक महीने का अपना कार्यकाल के खत्म होने से पहले पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को इस वैश्विक मंच पर उठाने की तैयारी कर रहा है। शहबाज शरीफ का यह कदम कश्मीर मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लाने का प्रयास है।
पाकिस्तान अनसुलझे वैश्विक विवादों पर एक खुली बहस आयोजित करने की योजना बना रहा है। पाक का UNSC में इस बहस के आयोजन का मकसद दुनिया के सामने कश्मीर मुद्दे को उठाना है। टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार 22 जुलाई को UNSC की इस बहस की अध्यक्षता के लिए न्यूयॉर्क जाएंगे। इस बहस में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी शामिल हो सकते हैं।
क्या है पाकिस्तान की कोशिश – UNSC में अनसुलझे वैश्विक विवादों पर खुली बहस की योजना के बाद सदस्य देशों से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए मौजूदा तंत्र का इस्तेमाल करने की अपील की जाएगी। एक्सपर्ट का मानना है कि संभावित वीटो के डर से प्रस्ताव में पाकिस्तान सीधे कश्मीर का उल्लेख नहीं करेगा लेकिन वह इस मुद्दे पर दुनिया का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करेगा।
Home / News / UNSC ‘प्रेसीडेंट’ पाकिस्तान की नई चाल, बहस के बहाने कश्मीर मुद्दा उठाने की तैयारी, कामयाब होंगे शहबाज?