
अमेरिका के लास वेगास में तीन मंजिले अपार्टमेंट में शनिवार को आग लग जाने से छह लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग धुंए से बचने के लिए ऊपर से कूद गए। जांचकर्ताओं ने बताया कि लास वेगास के टूरिस्टी फ्रीमोंट स्ट्रीट जिले से कुछ ही दूरी पर इस अपार्टमेंट के प्रथम तल के स्टोव से आग लग गई। लोग उष्मा के लिए स्टोव का उपयोग करते हैं।
अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता टिम जीमांस्की ने बताया कि मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया और खिड़कियां से पहले से ही कूद रहे या लटके हुए लोगों को बचाना शुरू किया। उन्होंने कहा कि पहली चीज जो आप सोचते हैं: हमें लेागों को बचाना है। 16 फुट ऊंचा या उससे अधिक ऊंचा घातक हो सकता है। उन्होंने बताया कि 13 लोग घायल हो गए। उनमें से ज्यादातर धुंए की वजह से अस्वस्थ हैं। कई घायलों को फ्रैक्चर हो गया है। प्रवक्ता ने कहा कि अपार्टमेंट में तीन लोग मृत पाए गए। कोई अग्निशमन कर्मी घायल नहीं हुआ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website