Tuesday , December 23 2025 5:55 AM
Home / News / अमेरिका और सूडान 23 वर्षों के बाद नियुक्त करेंगे राजदूत : पोम्पियो

अमेरिका और सूडान 23 वर्षों के बाद नियुक्त करेंगे राजदूत : पोम्पियो


अमेरिका और सूडान ने 23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक-दूसरे के यहां अपने राजदूत नियुक्त करने का फैसला किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

पोम्पियो ने कहा, ‘‘ आज हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अमेरिका और सूडान ने 23 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक-दूसरे के यहां अपने राजदूतों को नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह कदम अमेरिका-सूडान के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित होगा।” गौरतलब है कि सूडान की मौजूदा सरकार 17 अगस्त 2019 के संवैधानिक घोषणापत्र और राजनीतिक समझौते के तहत देश में बड़े पैमाने पर बदलाव एवं सुधार लाने की दिशा में काम कर रही है।