
चीन और उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका की मिसाइल डिफेंस एजेंसी ने पहली बार अंतरिक्ष में एक अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल को इंटरसेप्टर मिसाइल से मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस इंटरसेप्टर मिसाइल को एक युद्धपोत से दागा गया था। इससे पहले मार्शल द्वीप समूह से एक टारगेट आईसीबीएम को छोड़ा गया था। इस मिसाइल को अमेरिकी युद्धपोत से दागी गई इंटरसेप्टर मिसाइल ने अंतरिक्ष में ही नष्ट कर दिया।
अमेरिका अब तक अलास्का और कैलिफोर्निया में तैनात किए गए जमीन आधारित लॉन्चर की मदद से हमलावर मिसाइलों को नष्ट करता था। बताया जा रहा है कि अमेरिकी नौसेना के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रायर यूएसएस जॉन फिन से दागी गई मिसाइल SM-3 Block IIA ने आईसीबीएम को अंतरिक्ष में ही नष्ट कर दिया। इस परिक्षण को हवाई के तट पर अंजाम दिया गया।
‘पृथ्वी के वातावरण के बाहर ही मिसाइल को नष्ट कर दिया’ : अमेरिकी सेना ने यह परीक्षण 16 नवंबर को किया। वाइस एडमिरल जॉन हिल ने इस परीक्षण की जानकारी दी है। SM-3 Block IIA मिसाइल को अमेरिका की कंपनी रेथियान और जापान की मित्सुबीसी ने मिलकर बनाया है। रेथियान ने बताया कि इस मिसाइल ने पृथ्वी के वातावरण के बाहर ही हमलावर मिसाइल को नष्ट कर दिया। हिल ने कहा कि यह परीक्षण अमेरिका की आईसीबीएम के खिलाफ क्षमता को और ज्यादा मजबूत करेगा।
हिल ने कहा कि रक्षा मंत्रालय जमीन पर स्थित मिसाइल डिफेंस सिस्टम को अंतिरिक्त सेंसर और हथियार प्रणाली लगाकर उसे और मजबूत करने की संभावना तलाश रहा है। बता दें कि अमेरिका ने अंतर महाद्वीपीय मिसाइल को मार गिराने का परीक्षण ऐसे समय पर किया है जब हाल ही में उत्तर कोरिया ने अपनी अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइल का दुनिया के सामने प्रदर्शन किया है। यही नहीं चीन ने भी पिछले दिनों अपनी किलर मिसाइलों का परीक्षण किया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website