
अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में इस्लामिक स्टेट के एक आतंकवादी बिलाल अल-सुदानी समेत उसके 10 सहयोगियों को मार गिराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन के दो वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने भी इसकी पुष्टि की है। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की कि अल-सुदानी मारा गया है। जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर अमेरिकी सेना ने उत्तरी सोमालिया में एक अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान इस्लामिक स्टेट के कई सदस्य मारे गए, इसमें बिलाल-अल-सुदानी भी शामिल था। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने खुफिया सदस्यों और अन्य अंतर-एजेंसी भागीदारों का इस सफल आतंकवाद विरोधी अभियान में समर्थन के लिए आभार जताया।
बाइडन प्रशासन में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक उत्तरी सोमालिया में बिलाल अल-सुदानी पूरे अफ्रीका और महाद्वीप के साथ ISIS के विस्तार और अन्य गतिविधियों को अंजाम देने की योजना में लगा हुआ था।
Home / News / अमेरिकी सेना ने ढेर किए ISIS सरगना बिलाल समेत 10 आतंकी, उत्तरी सोमालिया में दिया गया ऑपरेशन टेरर को अंजाम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website