
ढाका: एक अमेरिकी नागरिक को मंगलवार को बंगलादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार में ले लिया गया और उसके पास मिले एक ड्रोन को जब्त कर लिया गया। बंगलादेश के सीमा शुल्क विभाग ने इसकी पुष्टि की है।
गुप्तचर सीमा शुल्क के निदेशक मोइनुल खान ने कहा कि अमेरिकी नागरिक के पासपोर्ट से उसकी पहचान 22 वर्षीय मार्क रुमम कुटरोबस्किर के रूप में हुई है। मार्क एमिरेट्स एयरलाइन्स से 26 जनवरी को बंगलादेश आया था। उसने प्राथमिक पूछताछ में ड्रोन से बंगलादेश की तस्वीरें और वीडियो लेने की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा कि सीमा शुल्क गुप्तचर अधिकारी इस ड्रोन के मैमोरी कार्ड की जांच कर रहे हैं और हवाई अड्डा प्रशासन ने ड्रोन को संभावित‘खतरा’मानते हुए इसे जब्त कर लिया है। जिस समय अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया गया वह बंगलादेश छोड़कर जा रहा था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website