
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया लगातार अमरीका को धमकी दे रहा है। एेसे में अब अमरीका ने उत्तर कोरिया से निपटने के लिए चीन आैर जापान के साथ मिलकर उत्तर कोरिया मुद्दे पर विचार कर सकता है। माना जा रहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस मुद्दे पर जल्द ही जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे तथा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक कर सकते हैं।
ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तीनों शीर्ष नेताओं के बीच उत्तर कोरिया को लेकर चर्चा हो सकती है। उत्तर कोरिया के पिछले दिनों लगातार परमाणु और मिसाइल कार्यक्रमों के संचालन से अमेरिका तथा सहयोगी देशों और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ता ही जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने चेतावनी दी है कि अमरीका विमानवाहक पोत यूएसएस कार्ल विंसन अगर उसकी जलसीमा में आया तो उस पर हमला करके उसे डुबो दिया जाएगा। अमरीका का यह हमलावर बेड़ा दो जापानी जहाजों के साथ पश्चिम प्रशांत महासागर क्षेत्र में युद्धाभ्यास कर रहा है।
Home / News / उत्तर कोरिया से बढ़ते खतरे को लेकर अमरीका चिंतित, ट्रम्प कर सकते हैं चीनी आैर जापानी समकक्षों से चर्चा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website