
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन की ‘रूस विरोधी बयानबाजी’ की बुधवार को आलोचना की, लेकिन साथ ही हथियार नियंत्रण संबंधी उनकी टिप्पणियों की सराहना भी की। अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर अपने पहले विस्तृत बयानों में पुतिन ने मास्को और वॉशिंगटन के बीच संबंध सुधारने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विफलता पर भी खेद जताया।
पुतिन ने कहा कि ‘रूस पर नियंत्रण करने और उसका विकास रोकने पर’ रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच सहमति है। रूस के सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित पुतिन की इन टिप्पणियों के कई मायने हैं, मसलन ट्रंप की तरफदारी करना, साथ ही बाइडेन कैंप से नजदीकियां बढ़ाने के प्रयास करना। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते बहस के दौरान बाइडेन ने ट्रंप को ‘पुतिन का वफादार’ कहा था जो दरअसल एक तरह से रूस की तारीफ है और यह ‘वास्तव में हमारी प्रतिष्ठा को बढ़ाती है’ क्योंकि इस तरह वह हमारे अभूतपूर्व प्रभाव और ताकत के बारे में बात कर रहे हैं।
अमेरिका और रूस के संबंध रसातल में चले गए
अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में रूस हस्तक्षेप समेत कई मुद्दों को लेकर अमेरिका और रूस के संबंध रसातल में चले गए हैं। पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि डेमोक्रेटिक पार्टी में सेंध लगाने वाले रूस के खुफिया सैन्य संगठन ने राजनीतिक दलों और परामर्शदाताओं समेत 200 से अधिक संगठनों की कंप्यूटर प्रणाली में घुसपैठ की वैसी ही कोशिशें की थीं।
Home / News / US Election 2020: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन दोनों को साधने में जुटे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website