Saturday , August 9 2025 12:08 AM
Home / News / अमेरिका चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में निक्की हेली को हराया, राष्ट्रपति कैंडिडेट बनना हुआ तय!

अमेरिका चुनाव: डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कैरोलिना में निक्की हेली को हराया, राष्ट्रपति कैंडिडेट बनना हुआ तय!


पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना रिपब्लिकन प्रतियोगिता में निक्की हेली को हरा दिया है। शनिवार को इस जीत के साथ ही उनका 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना तकरीबन तय हो गया है। वह राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा प्रेसीडेंट जो बाइडेन के खिलाफ मुकाबले के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका में इस साल के आखिर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनावों रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए ट्रंप के सामने निक्की हेली को सबसे बड़ी चुनौती माना जा रहा था। डोनाल्ड ट्रंप के अपनी आखिरी प्रतिद्वंद्वी निक्की हेली पर जीत के साथ ही उम्मीदवारी की उनकी आगे की राह अब आसान हो गई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार चौथे राज्य में जीत हासिल की है। खासतौर से रिपब्लिकन पार्टी के लिए मजबूत माने जाने वाले इलाकों में ट्रंप को अच्छा समर्थन मिल रहा है। निक्की हेली 2011 से 2017 तक साउथ कैरोलिना की गवर्नर रह चुकी हैं। निक्की हेली ने इस जीत पर डोनाल्ड ट्रंप को जीत के लिए बधाई दी है और अभियान जारी रखने का ऐलान किया है। दूसरी ओर इस जीत के साथ ही अब नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच मुकाबला होना लगभग तय हो गया है। ट्रंप अब अगले प्राइमरी चुनावों और सुपर ट्यूजडे में जाएंगे। इसमें 16 राज्यों में एकसाथ रिपब्लिकन पार्टी का राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए वोट डाले जाएंगे।