Monday , December 22 2025 1:02 PM
Home / News / सीरिया के आफरीन शहर को लेकर अमरीका ने जताई चिंता

सीरिया के आफरीन शहर को लेकर अमरीका ने जताई चिंता


वाशिंगटन: सीरिया के उत्तर पश्चिमी शहर आफरीन में हो रही घटनाओं को लेकर अमरीका ने काफी चिंता जताई है। इस शहर में तुर्की की ओर से हमले की धमकी दिए जाने के बाद अधिकतर आबादी पलायन कर गई है।

अमरीकी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा अमेरिका उस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहे सभी पक्षों खासकर तुर्की, रूस और सीरिया से आग्रह करता है कि वे इन क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों की पहुंच होने में मदद करे।Þ बयान में कहा गया है कि अमेरिका की भूमिका आफरीन क्षेत्र में नहीं है और वह पिछले 48 घंटों में वहां से मिल रही रिपोर्टों को लेकर काफी ङ्क्षचतित है।