Tuesday , December 23 2025 4:25 PM
Home / News / अमेरिका: लापता शख्‍स की श्रद्धांजलि सभा पर फायरिंग, 13 घायल

अमेरिका: लापता शख्‍स की श्रद्धांजलि सभा पर फायरिंग, 13 घायल


यह श्रद्धांजलि सभा एक ऐसे शख्‍स के लिए रखी गई जो लापता हो गया था और बाद में जिसका शव उसकी कार से बरामद हुआ था। भीड़ पर फायरिंग (louisiana memorial service shooting) में 13 लोग घायल हुए हैं।
अमेरिका के लुइजियाना शहर में एक शख्‍स की श्रद्धांजलि सभा पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में किसी की मौत तो नहीं हुई लेकिन 13 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर है। जिसे श्रद्धांजलि दी जा रही थी वह शख्‍स पहले लापता हो गया था बाद में उसका शव 8 मई को पुलिस को मिला था।
फायरिंग की यह घटना शनिवार रात 9:15 मिनट पर हुई। पुलिस के अनुसार डोमिनिक जेम्‍स का शव जंगल में उसी की गाड़ी में मिला था। पुलिस के हेलिकॉप्‍टर खोजी दल की उस पर नजर पड़ी थी। डोमिनिक एक दिन पहले ही लापता हुआ था, इसे हत्‍या का मामला बताया जा रहा है हालांकि पुलिस ने कोई ब्‍यौरा नहीं दिया है।
अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं
शनिवार रात को हुई इस घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि चश्‍मदीदों के अनुसार एक कार पास से गुजरी और उसमें सवार लोगों ने भीड़ पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल किसी भी चश्‍मदीद ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी है इसलिए अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।