वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों से चीन की यात्रा करते समय सतर्कता बरतने का आग्रह किया है। बीबीसी ने शुक्रवार को बताया कि नए दिशानिर्देश तथाकथित निकास प्रतिबंधों के बारे में चेतावनी देते हैं, जो विदेशी नागरिकों को चीन छोडऩे से रोकते हैं।
इसमें यह भी कहा गया है कि अमेरिकी नागरिकों को वर्षों से हिरासत में रखा गया है और निकास प्रतिबंध के तहत उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। एडवाइजरी में कहा गया, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को काउंसिलर सेवा तक पहुंच के बिना हिरासत में लिया जा सकता है या उनके कथित अपराध के बारे में जानकारी दिए बिना हिरासत में लिया जा सकता है।’’