
वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि वह अफगान सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तानी प्रयासों का स्वागत करता है। ‘डॉन’ की रपट के अनुसार, अमेरिकी टिप्पणी प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अमेरिका और तालिबान के अधिकारियों के बीच एक और दौर की वार्ता की व्यवस्था करने की घोषणा के बाद आई है। इस दौरान इमरान ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि यह बैठक कब और कहां होगी।
वहीं, ‘वॉयस ऑफ अमेरिका’ (वीओए) रेडियो की रविवार की रपट में कहा गया है कि अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद की सोमवार को इस्लामाद में तालिबान के विशेष प्रतिनिधियों से मुलाकात की संभावना है। इससे पहले दोनों पक्षों की कतर के दोहा में मुलाकात हो चुकी है। काबुल में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने ‘वीओए’ को बताया, “अमेरिका तालिबान, अफगान सरकार और अन्य अफगानों के बीच बातचीत सहित अन्य प्रकार के सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान सरकार द्वारा उठाए गए कदम का स्वागत करता है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website