
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है। वाइट हाउस के फिजिशियन ने इस बात की पुष्टि की है। इसके साथ ही Covid संक्रमण से स्वस्थ हो चुके ट्रंप ने चुनाव अभियान फिर से शुरू कर दिया है। वह फ्लोरिडा में रैली कर रहे हैं।
वाइट हाउस के फिजिशियन सीन कॉनले ने ट्रंप की कोरोना टेस्ट नेगेटिव होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनके किसी को संक्रमण का खतरा नहीं है। सीन ने प्रेस सेक्रेटरी कायले मैकनेनी को इस बात की लिखित जानकारी दी। संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद अब ट्रंप ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।
सीन कॉनले ने बताया कि लगातार निगेटिव एंटीजन टेस्ट, क्लिनिकल और लैबोरेट्री डेटा, RNA और PCR साइकल के माप के साथ ही वायरल कल्चर डेटा में भी वायरल रेप्लिकेशन की कमी मिली। ट्रंप ने हाल ही में कोरोना से इम्युनिटी डिवेलप कर लेने का दावा भी किया था।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 3 सप्ताह का समय बचा है। डोनाल्ड ट्रंप अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से पिछड़ते हुए दिख रहे हैं। ऐसे में ट्रंप जल्दी से जल्दी स्वस्थ होकर वापस प्रचार शुरू करना और रैलियों को संबोधित करना चाह रहे थे। ट्रंप सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website