Wednesday , December 24 2025 10:10 AM
Home / News / US राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले क्वारंटाइन

US राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आने से पहले क्वारंटाइन


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना एक बार फिर से कोरोना वायरस टेस्ट करवाया है। रिपोर्ट आने से पहले ट्रंप ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है। दरअसल ट्रंप के निकटतम सहयोगियों में से कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसेक बाद ट्रंप ने भी अपना टेस्ट करवाया। Fox News को दिए इंटरव्यू में ट्रंप ने इस बात की पुष्टि की कि उनका एक वरिष्ठ सहयोगी होप हिक्स (Hope Hicks ) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
ट्रंप ने कहा कि हिक्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अफना भी कोरोना टेस्ट कराया है, हालांकि उसकी अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। इंटरव्यू देने के बाद ट्रंप ने घोषणा की कि जब तक कोरोना की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वे और उनकी पत्नी मेलानिया सेल्फ क्वारंटाइन हो रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद मैं और मेलानिया फैसला करेंगे कि आगे क्वारंटाइन रहना है या नहीं।