Tuesday , December 23 2025 10:17 AM
Home / News / अमेरिका ने वेनेजुएला के चार गवर्नरों पर लगाई पाबंदी

अमेरिका ने वेनेजुएला के चार गवर्नरों पर लगाई पाबंदी


अमेरिका ने वेनेजुएला के चार गवर्नरों पर पाबंदी लगी दी है। अमेरिकी वित्त मंत्रालय के विदेश सम्पत्ति नियंत्रण विभाग ने सोमवार को इसकी घोषणा की।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका ने वेनेजुएला के अपुरे प्रांत के गवर्नर एवं पूर्व राष्ट्रपति रामोन कार्रिजालेज, वारगास प्रांत के गवर्नर एवं सैन्य एवं रक्षा मंत्रालय के पूर्व प्रमुख जॉर्ज कारसिया कारनेइरो पर प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ ही अमेरिका ने कारबोबो प्रांत के गवर्नर राफेल लकावा तथा जुलिया प्रांत के गवर्नर उमर प्रियेटो पर भी प्रतिबंध लगाया है।