Tuesday , December 23 2025 4:33 PM
Home / News / अमेरिकी विदेश मंत्री का आरोप- चीन को थी कोरोना की जानकारी, फिर भी लोगों को देश से बाहर यात्रा करने दी

अमेरिकी विदेश मंत्री का आरोप- चीन को थी कोरोना की जानकारी, फिर भी लोगों को देश से बाहर यात्रा करने दी


अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो (us secretary of state accused china) ने चीन पर आरोप लगाया है कि उसने कोरोना संक्रमण के जोखिम की जानकारी के बाद भी अपने यहां से लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुम‍ित दी।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आरोप लगाया है कि चीन की सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का गंभीर खतरा होने की जानकारी थी। पर इसके बावजूद उसने अपने लोगों को देश से बाहर यात्रा करने की अनुमति दी। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन को दंडित करने से जुड़ी भविष्य की रणनीति पर फैसला करेंगे।
ट्रंप ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह अपने चीनी समकक्ष से अभी बात नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद ही पोम्पियो का यह बयान आया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 88,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और वह इस विश्वव्यापी महामारी के चीन को जिम्मेदार मानता है।
ट्रंप पर बढ़ रहा कार्रवाई का दबाव
पिछले कई हफ्तों से राष्ट्रपति पर चीन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बढ़ रहा है। सांसदों और विचारकों का कहना है कि चीन की निष्क्रियता की वजह से वुहान से दुनियाभर में कोरोना वायरस फैला है। एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वह चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फिलहाल बात नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, उनके चिनफिंग से अच्छे रिश्ते हैं।