
Coronavirus: अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कोरोना वायरस से लड़ने में देशों के बीच सहयोग की जरूरत बताई है। बातचीत में इकॉनमी खोलने और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए आपस में सहयोग की जरूरत पर चर्चा की गई।
अमेरिका के कई शहरों में विरोध प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया जिससे दुनिया का ध्यान इस पर टिक गया है। हालांकि, सुपरपावर के सामने अभी भी कोरोना वायरस की बड़ी चुनौती खड़ी है। दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना इन्फेक्शन अमेरिका में हैं और अभी भी तेजी से यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत समेत दूसरे देशों के विदेश मंत्रियों से कोरोना से लड़ने में सहयोग को लेकर बातचीत की है।
साथ लड़ने की जरूरत
अमेरिका के स्टेट डिपार्टमेंट ने बताया है कि विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इजरायल और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के विदेश मंत्रियों से बातचीत की और कोरोना वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ते रहने की अहमियत पर चर्चा की। इकॉनमी खोलने और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने के लिए आपस में सहयोग को जरूरी बताया गया। साथ ही भविष्य में ऐसी किसी महामारी से बचने के लिए कदम उठाते रहने की जरूरत पर बातचीत की।
अमेरिका जाने की होड़
कोरोना के डर से भारतीयों में अमेरिका जाने की होड़ लगी हुई है। हाल यह है कि मिशन वंदे भारत के तहत चलाई जा रहीं एयर इंडिया की फ्लाइट में दिल्ली से अमेरिका जाने वाली तमाम फ्लाइट्स फुल हो चुकी हैं। अमेरिका जाने के लिए अब जो भी भारतीय अपने टिकट बुक करा रहे हैं उन्हें मायूसी हाथ लग रही है। यही हाल अमेरिका से भारत आने वाली फ्लाइट्स का हो रहा है।
14 जून को है दिल्ली से अंतिम फ्लाइट
अमेरिका के अलावा लंदन, कुवैत और अन्य कई जगहों से भारत आने वाले भारतीयों का कहना है कि वहां से उनकी बुकिंग नहीं हो पा रही है। उन्होंने अपने आवेदन भारतीय हाई कमिशन को दे दिए हैं, बावजूद इसके 15 से 20 दिन बाद तक भी उनका नंबर नहीं लग रहा है। वंदे भारत फेज-दो 17 जून तक के लिए है। इसके तहत 14 जून को दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर-एआई-0173 इस मिशन के तहत अंतिम फ्लाइट है, जो फुल हो चुकी है।
अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स लोड सबसे ज्यादा
इसी तरह से 17 जून को सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर-एआई-0174 भी पैक हो चुकी है। जबकि अन्य देशों के लिए उड़ान भर रहीं एयर इंडिया की अधिकतर फ्लाइट फुल चल रही हैं। लेकिन अमेरिका से इंडिया और इंडिया से अमेरिका आने-जाने वाली फ्लाइट्स में लोड सबसे अधिक चल रहा है।
07 मई को शुरू किया गया था मिशन
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण दुनिया के कई देशों में फंसे लाखों भारतीयों को स्वदेश वापसी के लिए अब तक का सबसे बड़ा वंदे भारत मिशन (Mission Vande Bharat) को पिछले 07 मई को शुरू किया गया था। अपने तरह के सबसे बड़े ऑपरेशन के पहले सप्ताह में 12 देशों से 15 हजार से ज्यादा लोगों को भारत लाया गया था।
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की थी। दोनों नेताओं के बीच 25 मिनट से भी ज्यादा वक्त तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी दौरान ट्रंप ने मोदी को G7 देशों की बैठक में शामिल होने का न्यौता दिया। अमेरिका में हिंसा, भारत-चीन सीमा पर तनाव, कोरोना वायरस महामारी और वर्ल्ड हेल्थ ऑगनाइजेशन में सुधार जैसे मसलों पर दोनों नेताओं ने बात की।
अमेरिका में सबसे ज्यादा मामले
अमेरिका में अब तक कुल 18,90,239 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,08,567 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले एक हफ्ते में 27 मई से 2 जून के बीच अमेरिका में इन्फेक्शन के 1,48,700 नए मामले आ चुके हैं। वहीं, देश में अश्वेत अमेरिकन George Floyd की मौत के बाद हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर भी एक्सपर्ट्स को चिंता है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं।
Home / News / अमेरिकी विदेश मंत्री ने की डॉ. जयशंकर से बात, Coronavirus के खिलाफ मिलकर लड़ने की जरूरत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website