
अमेरिकी सीनेट में उस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने में महज एक वोट की कमी रह गई जो संघीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बिना वारंट के इंटरनेट ब्राउजिंग सूचना या सर्च हिस्ट्री (किसी व्यक्ति ने इंटरनेट पर क्या-क्या देखा) हासिल करने से रोकने से जुड़ा है। इस द्विदलीय संशोधन को लागू करने के लिए 60 मतों की आवश्यकता थी लेकिन इसे 37 के मुकाबले 59 मत ही मिल सके।
इस संशोधन को लाने वाले डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर रोन विडेन और रिपब्लिकन सीनेटर स्टीव डेन्स लंबे समय से निगरानी कानूनों के विस्तार और नवीनीकरण का विरोध करते रहे हैं जिसका इस्तेमाल सरकार आतंकवादियों का पता लगाने और उनसे निपटने में करती है। उनका कहना है कि यह कानून लोगों के अधिकारों का उल्लंघन कर सकते हैं। इस संशोधन प्रस्ताव पर मतदान तब कराया गया जब सीनेट तीन निगरानी प्रावधानों के नवीनीकरण पर विचार कर रही है जिनकी अवधि मार्च में खत्म हो गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website