Wednesday , December 24 2025 4:20 AM
Home / News / चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा अमेरिका का जासूसी विमान, भड़क गया ड्रेगन

चीनी हवाई क्षेत्र में घुसा अमेरिका का जासूसी विमान, भड़क गया ड्रेगन


अमेरिका का एक जासूसी विमान चीन के हवाई क्षेत्र के ‘नो फ्लाई जोन’ में उस समय घुस गया जब चीनी सैनिक अभ्यास कर रहे थे। अमेरिका की इस कार्रवाई से ड्रेगन भड़क गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने बुधवार को बताया कि यह चीनी हवाई क्षेत्र और इसके अधिकार क्षेत्र के भीतर हुआ।” इससे पहले चीनी रक्षा मंत्रालय ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि जब चीनी सैनिक फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे तो एक यू-2 विमान नो फ्लाई जोन में घुस गया था। चीन ने अमेरिका की कारर्वाई को उकसाने वाला बताया और अपना विरोध जताया है।

राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस कार्रवाई से ‘‘सामान्य अभ्यास में गंभीर हस्तक्षेप किया गया।” मंत्रालय ने प्रवक्ता वू कीन ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उकसावे की कार्रवाई है।” वू ने कहा कि चीन ने इसका कड़ा विरोध किया है और अमेरिका से ऐसी हरकतें रोकने की मांग की है। बयान में कहा कि चीन का ‘उत्तरी थिएटर कमान’ सैन्य अभ्यास कर रहा था।

उसके समय और स्थान संबंधी विस्तृत जानकारी नहीं दी गई। हालांकि समुद्री सुरक्षा प्रशासन ने बताया कि यह अभ्यास बीजिंग के पूर्व में बोहाई खाड़ी पर सोमवार को शुरू हुआ और 30 सितम्बर तक चलेगा। व्यापार, प्रौद्योगिकी, ताइवान और दक्षिण चीन सागर सहित कई मुद्दों पर चीन और अमेरिका के बीच विवाद जारी है। दोनों के रिश्ते कई दशकों में सबसे खराब स्तर पर हैं।