Thursday , December 25 2025 4:38 AM
Home / News / अमेरिका के पास मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक होगीः बाइडेन

अमेरिका के पास मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक होगीः बाइडेन


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि देश में मई के आखिर तक कोविड वैक्सीन की 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।
बाइडेन ने मंगलवार शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘ मई के आखिर तक हमारे पास लगभग हर अमेरिकी के लिए पर्याप्त 60 करोड़ खुराक उपलब्ध होगी।” उल्लेखनीय है कि अमेरिका विश्व में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है और यहां व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।