
अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सचिव कैटी मिलर कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद काम पर लौट आयी हैं।
मिलर ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि वह काम पर लौट आयी हैं। साथ ही उन्होंने बीमारी के दौरान सहयोग के लिए चिकित्सा कर्मियों एवं अपने परिजनों को धन्यवाद दिया।
मिलर व्हाइट हाउस के उन तीन कर्मचारियों में शामिल थीं जो कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 की तीन जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद काम पर लौट आयी हूं। उन सभी चिकित्सकों और सभी को धन्यवाद जिन्होंने मुझे सहयोग दिया। मैं यह अपने पति के बिना नहीं कर पाती जिन्होंने गर्भवती पत्नी की काफी देखभाल की।’’
कैटी का विवाह ट्रंप के शीर्ष सलाहकार स्टीफेन मिलर से हुआ है और वह आठ मई को कोविड- 19 से संक्रमित पायी गई थीं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं इसकी पुष्टि की थी और कहा था कि वह व्हाइट हाउस में वायरस के फैलने को लेकर ‘‘चिंतित नहीं हैं।’’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website