Tuesday , December 23 2025 4:37 PM
Home / News / US Violence: 5 साल की बच्ची ने रोते हुए पुलिस से पूछा- क्या आप हमें गोली मार देंगे?

US Violence: 5 साल की बच्ची ने रोते हुए पुलिस से पूछा- क्या आप हमें गोली मार देंगे?


अमेरिका में अफ्रीकन-अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर दुनिया भर में चल रहे प्रदर्शनों के बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी 5 साल की सहमी हुई बच्ची के साथ बहुत प्यार से बात करता नजर आ रहा है। वह बच्ची को समझा रहा है कि वे लोग डरे नहीं पुलिस यहां उनकी सुरक्षा के लिए यहां है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 5 साल की बच्ची विरोध प्रदर्शन को देखकर बहुत डरी हुई है और पुलिस अधिकारी से पूछती है कि क्या आप हमें गोली मार देंग? इस पर पुलिस अधिकारी बहुत प्यार से उसे समझाता है कि हम यहां आपको तकलीफ पहुंचाने के लिए नहीं आए हैं।
इस वीडियो को ह्यूस्टन की रहने वाली 5 साल की बच्ची सिमोन बार्टी के पिता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है। साइमन बी ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ह्यूस्टन में जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर 3 जून को विरोध प्रदर्शन किया गया था। जब उसकी बेटी ने पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प को देखा तो वह बेहद डर गई और रोने लगी।
साइमन ने लिखा, ‘जब मेरी बेटी रो रही थी तो एक पुलिस अधिकारी हमारे पास आया और मेरी बेटी से रोने का कारण पूछा। जब मेरी बेटी ने रोते हुए उनसे कहा कि क्या आप हमें गोली मार देंगे? तो पुलिस अधिकारी ने झुक कर मेरी बेटी को प्यार से पकड़ा और कहा कि हम यहां आपको कोई तकलीफ देने नहीं आए हैं..हम यहां आपकी सुरक्षा के लिये यहां आए हैं। ‘