Friday , July 25 2025 4:26 PM
Home / News / अमरीकी युवक करना चाहता था ISIS की मदद, गिरफ्तार

अमरीकी युवक करना चाहता था ISIS की मदद, गिरफ्तार


ह्यूस्टन : विस्फोटक बनाने की जानकारी अवैध रूप से देने और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को मदद का प्रयास करने के आरोप में ह्यूस्टन के एक लड़के को गिरफ्तार किया गया। अमरीकी न्याय विभाग ने कहा कि अमरीकी नागरिक कान सरकन डमलारकाया (18) को एफबीआई के अभियान के बाद आठ दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। एक बयान में कहा गया कि अमरीकी नागरिक ने कहा कि वह विदेश जाकर आईएस के लिए लड़ऩा चाहता था और उसने सीरिया जाने का दो बार प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि अगर विदेश जाने के उसके प्रयास नाकाम रहे तो वह अमरीका में हमला करेगा। इसमें कहा गया कि आरोप है कि डमलारकाया ने कथित आईएस समर्थकों को विस्फोटक ट्रायासेटोन ट्राइपराक्साइड का फार्मूला उपलब्ध कराया और बताया कि इसे प्रैशर कुकर डिवाइस में कैसे प्रयोग किया जाए। अगर आरोपी को सजा होती है तो उसे 20 साल तक की अधिकतम सजा हो सकती है।