Wednesday , March 12 2025 7:32 AM
Home / Lifestyle / चेहरे पर निखार लाने के लिए करें 2 आटे का इस्तेमाल, पहली ही बार में दिखने लगेगा निखार

चेहरे पर निखार लाने के लिए करें 2 आटे का इस्तेमाल, पहली ही बार में दिखने लगेगा निखार


आज हम आपको इस लेख में 2 आटों से फेस पैक बनाने का ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना सकते हैं। एक बार आजमाने के बाद ही आपको असर्ड दिखना शुरू हो जाएगा, इसलिए हर दूसरे दिन इस फेस पैक को लगाएं।
हर लड़की चाहती है कि हमेशा उसके चेहरे पर नेचुरल ग्लो नजर आए, लेकिन उसके लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना और महंगा स्किन केयर करना आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचा सकता है। तो फिर ऐसे में क्या किया जाए!
ये सवाल आपके मन में भी आता होगा न, लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस लेख में 2 आटों यानी कि बेसन और चावल के आटे से बने ऐसे फेस पैक की विधि बताने वाले हैं जो आपके चेहरे पर निखार लाने का काम करेगी। आइए पहले हम चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे जानें।
चेहरे पर बेसन लगाने के फायदे – मां, दादी और नानी के समय से ही चेहरे पर बेसन का इस्तेमाल किया जाता रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये हमारी स्किन को एक्सफोलिएट करने, डेड स्किन सेल्स को हटाने और त्वचा को निखारने के काम करता है। साथ ही स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल को अब्सॉर्ब कर एक्ने होने की संभावना को भी कम करता है। आइए अब हम जानते हैं इससे फेस पैक बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत है।
फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? – बेसन- 2 चम्मच
चावल का आटा- 1 चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
रोज वॉटर- जरूरत अनुसार
शहद- 1 चम्मच
ओट्स पाउडर- 1/2 चम्मच
ऐसे तैयार करें फेस पैक
ऐसे तैयार करें फेस पैक
इस नुस्खे में चावल के आटे का इस्तेमाल इसलिए किया गया है, क्योंकि ये हमारी त्वचा को टाइट करता है जिससे फाइन लाइन्स और झुर्रियां कम होती है। साथ ही 1 चम्मच शहद आपकी स्किन में आवश्यक नमी को बनाए रखने और त्वचा को सॉफ्ट एंड ग्लोइंग बनाए रखने का काम करता है।