Friday , December 26 2025 8:40 PM
Home / News / उस्‍मान हादी, 1971 की आजादी… तारिक रहमान 17 साल बाद पहुंचे बांग्‍लादेश, लाखों BNP कार्यकर्ताओं से क्‍या-क्‍या बोले

उस्‍मान हादी, 1971 की आजादी… तारिक रहमान 17 साल बाद पहुंचे बांग्‍लादेश, लाखों BNP कार्यकर्ताओं से क्‍या-क्‍या बोले


बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व पीएम जिया परिवार के बेटे तारिक रहमान अपने देश लौट आए हैं। रहमान करीब 17 वर्ष तक लंदन में स्व-निर्वासन में रहने के बाद ढाका आए हैं। ढाका में बीएनपी के नेताओं और समर्थकों समेत कई लाख लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे हैं। शेख हसीना के देश से बाहर होने की स्थिति में आगामी चुनाव में बीएनपी और तारिक रहमान को सबसे प्रमुख चेहरा माना जा रहा है। वह फिलहाल बांग्लादेश के अगले पीएम के तौर पर सबसे मजबूत नाम हैं।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व पीएम जिया परिवार के बेटे तारिक रहमान अपने देश लौटे हैं। रहमान करीब 17 वर्ष तक लंदन में स्व-निर्वासन में रहने के बाद ढाका आए हैं। ढाका में बीएनपी के नेताओं और समर्थकों समेत कई लाख लोग उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर जुटे हैं। शेख हसीना के देश से बाहर होने की स्थिति में आगामी चुनाव में बीएनपी और तारिक रहमान को सबसे प्रमुख चेहरा माना जा रहा है। वह फिलहाल बांग्लादेश के अगले पीएम के तौर पर सबसे मजबूत नाम हैं।
तारिक रहमान ने बांग्‍लादेश की हाल‍िया घटनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि वह ऐसा बांग्‍लादेश बनाना चाहते हैं जो समावेशी हो और सभी धर्मों और समुदायों को लेकर सहिष्‍णु हो। वे इसे सुनिश्चित करेंगे। उन्‍होंने मुस्लिमों, बौद्धों, ईसाइयों और हिंदुओं के बीच एक स्थिर रिश्‍ता बनाने पर जोर दिया।
तारिक रहमान ने उस्‍मान हादी को याद करते हुए कहा कि हम शांति चाहते हैं, न कि हिंसा। मेरे पास एक प्‍लान है। मेरे पास बांग्‍लादेश के लोगों के लिए एक प्‍लान है। हमारे देश के निर्माण के लिए यह हमारी बारी है। हम एक ऐसे बांग्‍लादेश का निर्माण करेंगे जिसका एक मां सपना देखती है जहां पर सभी सुरक्षित होंगे।