Tuesday , December 23 2025 12:19 AM
Home / News / उइगर मुसलमानों को लेकर चीन से खफा 22 देश

उइगर मुसलमानों को लेकर चीन से खफा 22 देश


उइगर मुसलमानों को लेकर चीन से खफा 22 देशों ने इस मामले में अपना विरोध जताया है। मानवाधिकार निगरानी संस्था (ह्यूमन राइट्स वाच) का कहना है कि 22 पश्चिमी देशों ने एक बयान जारी कर चीन से अनुरोध किया है कि वह शिनजियांग क्षेत्र में उइगर और अन्य मुसलमानों के खिलाफ बड़े पैमाने पर मनमाने तरीके से हुई नजरबंदी और अन्य उल्लंघनों को खत्म करें।
वकालती समूह ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित मानवाधिकार परिषद में इस ‘‘महत्वपूर्ण” बयान की सराहना की, जो शिनजियांग में चीन की नीतियों के बारे में चिंता व्यक्त करने की दिशा में एक सांकेतिक कदम है।
मानवाधिकार समूहों और अमेरिका का अनुमान है कि शिनजियांग में करीब 10 लाख मुसलमानों को शायद मनमाने तरीके से नजरबंद किया गया है। हालांकि, चीन हिरासत केंद्रों में इस तरह के मानवाधिकार उल्लंघनों से इंकार करता है और इन्हें चरमपंथ से लड़ने तथा रोजगार योग्य कौशल सिखाने के उद्देश्य वाले प्रशिक्षण स्कूल बताता है।