
बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘कलंक’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वरूण इन दिनों करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही फिल्म कलंक में काम कर रहे हैं। अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही ‘कलंक’ में आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की भी अहम भूमिकाएं है।
फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी। वरूण धवन फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के लिए वह जिम में एक्सरसाइज के जरिए काफी पसीना बहा रहे हैं। वरूण ने एक वीडियो शेयर की थी। धर्मा प्रोडक्शंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि वरुण धवन ‘कलंक’ और अपने करियर के सबसे कठिन सीन में से एक की शूटिंग करेंगे। उन्होंने इसकी तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसके लिए उन्हें शुभकामनाएं। वरुण ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह फिल्म के सेट पर जाते दिख रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website