Thursday , January 29 2026 9:28 AM
Home / Entertainment / Bollywood / कलंक के लिए वरुण धवन जिम में बहा रहे जमकर पसीना

कलंक के लिए वरुण धवन जिम में बहा रहे जमकर पसीना


अभिनेता वरुण धवन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। कभी वह अपनी फिल्म अक्टूबर को लेकर तो कभी कथित गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ रिलेशन को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में वरुण धवन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ के बारे में रोचक खुलासा किया है। वरुण ने कहा कि कई सालों बाद उन्हें कोई रोमांचक भूमिका मिली है, जिसकी तैयारी को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।
बता दें करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘कलंक’ की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं जो कि 1920 के बैकड्रोप पर बेस्ड एक एपिक ड्रामा फिल्म हैं। यह एक मेगा बजट फिल्म होगी जिसके लिए करण जौहर ने 15 करोड़ की लागत से फिल्म का सेट बनवाया है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा जैसे कलाकार नज़र आएंगे। फिल्म में वरुण धवन का किरदार काफी दमदार दिखाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी काफी टाइट बनानी हैं।
वरुण धवन फिल्म ‘कलंक’ में अपने मजबूत किरदार को जीवंत करने के लिए वो जिम में घंटों तक पसीना बहा रहे हैं। वरुण अपने इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने वर्कआउट के दौरान का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।