Tuesday , July 1 2025 2:35 PM
Home / Entertainment / Bollywood / WWE के तीन स्टार रेसलर से मिलने के बाद वरुण धवन ने लिखा

WWE के तीन स्टार रेसलर से मिलने के बाद वरुण धवन ने लिखा


अभिनेता वरुण धवन यहां ‘डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इंडिया’ का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित थे, जहां उन्होंने लोकप्रिय रेसलर साशा बैंक्स और ट्रिपल एच से मुलाकात की।

वरुण ने बैंक्स के साथ ली गई सेल्फी को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘बेहद खूबसूरत साशा बैंक्स यह सुनिश्चित करने के लिए धन्यवाद कि कोई शैडो नहीं था।’’

उन्होंने बाद में भारतीय-कनाडाई रेसलर जिंदर महल के साथ तस्वीर साझा की और उन्हें विनम्र शख्स बताया।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बेहद विनम्र और जमीन से जुड़ी शख्सियत जिंदर महल के साथ…शो को लेकर उत्साहित हूं।’’

लोकप्रिय रेसलर ट्रिपल एच ने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के अभिनेता के साथ मुलाकात को शानदार बताया और कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में पहली बार मौजूदगी का आपने आनंद लिया होगा।’’
डब्ल्यूडबल्यूई के दीवाने वरुण ने ट्रिपल एच के साथ तस्वीरें भी लीं।

डब्ल्यूडब्ल्यूई लाइव इवेंट शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ।