Thursday , January 29 2026 7:02 PM
Home / Entertainment / Bollywood / शराब-ड्रग्स की लत में बर्बाद हो गई वरुण धवन की ये एक्ट्रेस, बोली “वो सबकुछ करती थी…”

शराब-ड्रग्स की लत में बर्बाद हो गई वरुण धवन की ये एक्ट्रेस, बोली “वो सबकुछ करती थी…”


बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म एबीसीडी 2 की लीड एक्ट्रेस और डांसर लॉरेन गॉटलिब इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। लॉरेन गॉटलिब को लेकर खबरों का बाज़ार काफी गर्म है। फिल्म ABCD से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब, डांस रियलटी शो झलक दिखलाजा में जज भी रह चुकी हैं। लॉरेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद करते हैं। लेकिन हाल ही में लॉरेन ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा कर सबको चौंका दिया है।
दरअसल उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह फिल्म एबीसीडी 2 के बाद बूरे तरह से शराब और ड्रग्स के नशे में पड़ गई थी।
31 साल की एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने मुंबई मिरर को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि वह कही अंधेरे में गुम हो गई थीं। लगभग 8 महीनों तक वह सोशल मीडिया पर तो अपनी हंसती हुई फोटो लगाती थी, लेकिन अंदर से वह बहुत ज्यादा परेशान थी।
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि “वह बहुत दुखी थी। वह अपनी उदासी का इलाज नशे में खोजने लगी। एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने कहा- मैं शराब पीती थी, ड्रग्स लेती थी या वो सबकुछ करती थी, जो मुझे खुश कर सकता था।”