Tuesday , July 1 2025 1:51 PM
Home / Entertainment / Bollywood / वरुण धवन की पत्नी नताशा ने पेट पर हाथ रख बेबी बंप को किया प्रोटेक्ट, 4 हफ्ते पहले बताया था ‘हम प्रेग्नेंट हैं’

वरुण धवन की पत्नी नताशा ने पेट पर हाथ रख बेबी बंप को किया प्रोटेक्ट, 4 हफ्ते पहले बताया था ‘हम प्रेग्नेंट हैं’


वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल अपने पहले बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। वरुण और नताशा बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं। दोनों की केमेस्ट्री फैंस को भी बहुत अट्रैक्ट करती रही है। फिलहाल वरुण, नताशा का खूब ख्याल रख रहे हैं। हाल ही में, नताशा को एक इवेंट के दौरान देखा गया, जहां उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया। नताशा मिनी ड्रेस में सुंदरता बिखेर रही थीं और प्रेग्नेंसी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में Natasha Dalal पिंक साटन गाउन और सफेद ब्लेज़र पहने नजर आ रही हैं। मिनिमलिस्टिक मेकअप और खुले बालों के साथ वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। नताशा और वरुण को जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में देखा गया था, जिससे यह एक स्टार-स्टडेड इवेंट बन गया।
वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल प्रेग्नेंट – 18 फरवरी को, वरुण ने अपने लिविंग रूम से एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की थी। फोटो में दिखाया गया है कि वरुण, धवन नताशा दलाल के पास घुटनों के बल बैठे हैं और उनके हाथों को पकड़ते हुए उनके बेबी बंप पर किस कर रहे हैं। उनका पालतू कुत्ता सोफे पर आराम से बैठा है। ये फोटो दिल छू लेने वाला था। वरुण धवन ने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘हम प्रेग्नेंट हैं। आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है। #मेरापरिवारमेरीशक्ति।’