Thursday , January 29 2026 3:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अनुष्का की नकल कर वरुण ने पहनी साड़ी, शेयर की तस्वीर

अनुष्का की नकल कर वरुण ने पहनी साड़ी, शेयर की तस्वीर


बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके साथ अनुष्का शर्मा नजर आ रही हैं। तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें वरुण साड़ी पहने नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने महिलाओं की तरह सिर पर पल्लू डाला हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- “किसने बेहतर पहनी है? ममता या मौजी?”
बता दें कि वरुण और अनुष्का जल्द ही फिल्म सूई- धागा में नजर आने वाले हैं। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म की बात करें तो फिल्म इसी साल गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन शरत कटरिया कर रहे हैं। फिल्म में अनुष्का वरुण की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म ‘सुई धागा’ को भोपाल समेत कई शहरों में शूट किया गया है।