Wednesday , January 28 2026 11:27 PM
Home / Entertainment / Bollywood / वरूण का स्टाइल दिखा फीका तो उनकी हीरोइन दिखी हॉट

वरूण का स्टाइल दिखा फीका तो उनकी हीरोइन दिखी हॉट


इन दिनों बॉलीवुड में फिल्मों की भरमार लगी हुई है। बॉलीवुड के अधिकतर एक्टर्स अपनी अपकमिंग फिल्मों की प्रमोशन में व्यस्त है। वहीं बॉलीवुड के दमदार एक्टर वरुण धवन भी अपनी फिल्म ‘अक्टूबर’ के ट्रेलर की लॉन्चिंग में बिजी है। इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट नजर आने वाली एक्ट्रेस बनिता संधू।
हाल ही में वरुण धवन और बनिता संधू, शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ के ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए पहुंचे। इस लॉन्चिंग इवेंट में सभी की नजरों केवल फिल्म की एक्ट्रैस बनिता संधू पर टिकी हुई थी। उन्होने ब्राउन कलर के शॉर्ट्स के साथ ब्राउन कलर की जैकेट कैरी की हुई थी, जिसमें वह काफी हॉट नजर आईं। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की स्लीवलैस टी पहनी और ब्लू कलर के बूट बनिता को ग्लैमरस लुक दे रहे थे।
अगर स्टाइल की बात करें तो इस मामले में वरुण थोड़े फीके नजर आ रहे थे। उनके लुक और ड्रैसिंग स्टाइल को देखकर लग रहा था कि मानों वरुण अभी तक अपने रोल से बाहर निकलकर न आए हो। वरुण धवन ने ब्लू जैकेट के साथ महरुन शर्ट ट्राई की।